रोटी, बेटी, माटी की पुकार , झारखण्ड में डबल इंजन सरकार 

रोटी, बेटी, माटी की पुकार , झारखण्ड में डबल इंजन सरकार 

रोटी, बेटी, माटी की पुकार

झारखण्ड में डबल इंजन सरकार 

 

खनिज संसाधनों से समृद्ध झारखण्ड के रांची जिले में पहाड़ी बाबा महादेव की कृपा से धन्य कांके विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितूचरण राम जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सहभागिता कर जनसमूह को संबोधित किया।

 

भाई-बहनों के स्नेह एवं विश्वास की वर्षा से स्पष्ट है कि वे रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए सुशासन की प्रतीक डबल इंजन सरकार को चुनने का मन बना चुके हैं। 

 

कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी एवं अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। 

 

Bharatiya Janata Party (BJP) 

BJP Jharkhand 

Sanjay Seth

Share Now

World-Wide Business

A easy platform for business

3 Days Deal

3 days only or deal

Support 24/7

Call us: 09171010420

Member Discount

Discount on order over