न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्वी तट के इलाकों में करीब एक हफ्ते में दूसरी बार बर्फीले तूफान ने कहर ढाया है। मौसम में ये बदलाव नॉरीस्टर तूफान की वजह से आया है। एहतियात के तौर पर इलाके में 2600 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। अकेले न्यूयॉर्क में ही 1900 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इस इलाके में पिछले हफ्ते भी बर्फीला तूफान आया था। तब 5000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं।
बिजली सप्लाई ठप, पांच करोड़ लोग प्रभावित
- न्यूज एजेंसी ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि इलाके में बिजली कड़कने के साथ बर्फबारी हुई है। इसे थंडरस्नो कहा जाता है।
- फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क तक बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। इससे करीब पांच करोड़ लोग प्रभावित हुए। ये लोग पिछले बर्फीले तूफान से बिगड़े हालात से ही उबरने की कोशिशों में लगे थे।
- रिपोर्ट में बताया गया कि न्यू जर्सी में मिडिल स्कूल की एक टीचर पर बिजली गिरी, लेकिन उनकी जान बच गई।
बर्फीले तूफान की वॉर्निंग
- अफसरों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
- नेशनल वेदर सर्विस ने फिलाडेल्फिया खासतौर पर न्यू इंग्लैंड इलाके में गुरुवार को भी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है।
- अनुमान है कि पेंसिल्वेनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में एक फीट तक बर्फ गिर सकती है।
A easy platform for business
3 days only or deal
Call us: 09171010420
Discount on order over