इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर स्मार्ट सिटी कान्क्लेव और राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की है। उन्होंने अतिथियों के इंदौर भ्रमण की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने 27 सितम्बर को राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों कि बिन्दुवार समीक्षा की है।
भारत सरकार का आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय 26-27 सितंबर, 2023 को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 'इंडिया स्मार्ट सिटीज़ कॉन्क्लेव 2023' का आयोजन कर रहा है। इस कॉन्क्लेव में उन सभी 100 स्मार्ट शहरों की भागीदारी देखी जाएगी, जो शहरी नवाचार में सबसे आगे रहकर शहर के विकास की प्रक्रिया में एक प्रतिमान परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं कार्यक्रमों की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित हो। उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। उन्होंने 26 और 27 सितम्बर को इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के दौरान आने वाले अतिमहत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण अतिथियों तथा प्रतिनिधियों के आगमन, प्रस्थान, उनके आवास, आवागमन, भोजन, स्वागत सत्कार, आकस्मिक चिकित्सा प्लान आदि की बिन्दुवार समीक्षा भी की। उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये।
यह घोषणा की गई है कि इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 26 और 27 सितंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। 26 सितंबर को शहरी आवास एवं विकास मंत्री स्मार्ट सिटी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे अगले दिन 27 सितम्बर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू स्मार्ट सिटी पुरस्कारों का वितरण करेंगी। इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार अतिथियों का आगमन होगा। इसमें देश के स्मार्ट शहरों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, नगर निगम आयुक्तों, महापौरों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी शामिल होगी, न केवल स्मार्ट शहरों से बल्कि अन्य शहरों के महापौरों, नगर निगम आयुक्तों और अन्य अधिकारियों की भी भागीदारी होगी। ब्रिलियंन कन्वेंशन सेंटर में सभी स्मार्ट शहरों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में उनके द्वारा किये गये नवाचारों को प्रदर्शित किया जायेगा। अतिथियों को इंदौर के नवाचार दिखाये जाएंगे। साथ ही उन्हें महाकाल लोक का भ्रमण भी कराया जायेगा। मेहमानों को शटल बस से भ्रमण कराया जायेगा। मेहमानों के सहयोग के लिये लाइजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।
व्हीव्हीआईपी आगमन को दृष्टिगत रखते हुए विमानतल, मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस पास के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन ( DRONE ) / यूएवी ( UAV )/ अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आदि का उड़ाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित
इंदौर शहर में दिनांक 27/09/23 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का इंदौर प्रवास प्रस्तावित है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफैयर्स के कार्यालय मेमो
नियम संख्या VI-23014/209/IND/2018-VS के अनुसार, नियम 16 (ए) (ई) और दंड संहिता के प्रावधानों के तहत..
धारा 144 के अंतर्गत विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा आदेश पारित कर *इंदौर शहर के एयरपोर्ट, मार्ग के दोनों ओर, कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आदि के 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन/पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर एतद् आदेश द्वारा प्रतिबंध लगाया जाता है एवं क्षेत्र को रेड जोन/नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
यह आदेश दिनांक 26/09/2023 से दिनांक 28/07/2023 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भा. द. वि. की धारा 188, अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
वाणिज्यिक उड़ानें इस प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुपालन से मुक्त रहेंगी।
A easy platform for business
3 days only or deal
Call us: 09171010420
Discount on order over