श्री पितरेश्वर हनुमान धाम न्यास (पितृ पर्वत) एवं इस्कॉन मंदिर इंदौर को मिला BHOG (Eat Right places of Worship) प्रमाणन।Shri Pitreshwar Hanuman Dham Trust (Pitru Parvat) and ISKCON Temple Indore got BHOG (Eat Right places of Worship) certification.

श्री पितरेश्वर हनुमान धाम न्यास (पितृ पर्वत) एवं इस्कॉन मंदिर इंदौर को मिला BHOG (Eat Right places of Worship) प्रमाणन।Shri Pitreshwar Hanuman Dham Trust (Pitru Parvat) and ISKCON Temple Indore got BHOG (Eat Right places of Worship) certification.

इंदौर जिले को ईट राईट चैलेंज -3 के अंतर्गत महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। इंदौर के श्री पितरेश्वर हनुमान धाम न्यास (पितृ पर्वत) एवं इस्कॉन मंदिर इंदौर को मिला BHOG (Eat Right places of Worship) प्रमाणन मिला है।

 यह उपलब्धि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई है। ईट राईट चैलेंज -3 के अंतर्गत पितरेश्वर हनुमान धाम न्यास (पितृ पर्वत) एवं इस्कॉन मंदिर इंदौर को BHOG (Eat Right places of Worship) का प्रमाणन गत 03 अक्टूबर 2023 को FSSAI द्वारा प्रदान किया गया है।

 इस गतिविधि के लिए चयनित स्थलों पर FSSAI द्वारा अधिकृत ऑडिट एजेंसी QACS International Pvt. Ltd. द्वारा प्री-ऑडिट किया गया। तत्पश्चात मंदिर प्रशासन, FSSAI द्वारा अधिकृत Implementation पार्टनर Indianeers Food Safety & Management एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन इंदौर द्वारा फ्री ऑडिट के दौरान पाई गई कमियों में सुधार किया गया। FSSAI द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर Global Institute for Education and Research Foundation द्वारा मंदिर परिसर में भोजन तैयार करने एवं हैंडल करने वाले फूड हैंडलर्स को फूड सेफ्टी ट्रेनिंग प्रदान की गई। BHOG प्रमाणन हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया गया तथा फाइनल ऑडिट उपरांत उक्त दोनों मंदिरों को प्रमाणन प्रदान किया गया है।

Share Now

World-Wide Business

A easy platform for business

3 Days Deal

3 days only or deal

Support 24/7

Call us: 09171010420

Member Discount

Discount on order over