राजधानी में नहीं मिलेगी तंदूर रोटी,जिला प्रशासन ने लगाई रोक।

राजधानी में नहीं मिलेगी तंदूर रोटी,जिला प्रशासन ने लगाई रोक।

भोपाल में हवा की सेहत बेहद खराब है। इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने तंदूर भट्टी के प्रयोग पर रोक लगाई है। तंदूर की भट्टी जलाने पर चालानी कार्रवाई होगी। इसके अलावा कमर्शियल वाहन में अगर PUC सार्टिफिकेट नहीं होने पर 5 हजार का जुर्माना देना होगा। नगर निगम को फॉगिंग के निर्देश दिए गए है। खुले में कचरा जलाने पर स्पॉट फाइन वसूला जाएगा। निर्माण वाली जगहों पर ग्रीन नेट लगाना अनिवार्य होगा।इसे लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने खुद ही मोर्चा संभाला है। PUC चेकिंग करने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। शहर में सभी पेट्रोल पंप पर PUC की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी में हवा बेहद खराब स्थिति में है। भोपाल में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच चुका है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Share Now

World-Wide Business

A easy platform for business

3 Days Deal

3 days only or deal

Support 24/7

Call us: 09171010420

Member Discount

Discount on order over