🙏🌹स्वयंभू दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग राजाधिराज मृत्युलोकाधिपति भूतभावन अवंतिकानाथ बाबा महाकाल ।की पावन नगरी नगरी उज्जैन में। 🌹 🙏
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 सितम्बर 2023 को उज्जैन में हरिफ़ाटक मार्ग पर 500 करोड रुपए की लागत से बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भूमिपूजन विधि-विधान से किया। भूमि पूजन का कार्य पंडितो के समूह द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया।
श्री महाकालेश्वर भक्त निवास कुल 18.65 एकड़ जमीन पर 16 बहुमंजिला भवन पार्किंग सुविधाओं के साथ निर्मित किया जाएगा। इसमें लगभग 2000 कक्ष निर्मित किये जा रहे हैं। इसमें 24 मी. रोड, वॉकवे, पोडियम गार्डन का निर्माण होगा। यह जीरो वेस्ट परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री सखलेचा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम - उज्जैन के विकास के प्रणेता श्री सोनू गहलोत, श्री राजेन्द्र भारती, श्री विवेक जोशी, श्री ओम जैन, श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, महाकाल मंदिर समिति के सदस्य श्री राजेंद्र गुरु, प्रशासक श्री संदीप सोनी, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से थी।भगवान श्री महाकालेश्वर की पावन नगरी नगरी उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुविधाजनक तीर्थ यात्रा व शांतिपूर्ण आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से उनके लिए कम दरों पर विश्व-स्तरीय, सर्व-सुविधायुक्त, स्वच्छ और मनोरम आवास व्यवस्था की संकल्पना श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर के रूप में की गई है। 550 करोड़ रुपये की लागत से 18.65 एकड़ भूमि में निर्मित होने जा रहे श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर के स्थान का चयन महाकालेश्वर मंदिर से मात्र 10 मिनट की दूरी पर किया गया है।इस परिसर में लगभग 2000 आवासिक कक्षों का निर्माण होगा, जबकि प्रवेश द्वार पर एक प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा। इस भवन में कार्यालय के अलावा आकर्षक स्वागत कक्ष, सुविधाजनक प्रतीक्षालय, बैठक कक्ष, और बुकिंग काउंटर जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।श्री महाकालेश्वर भक्त निवास परिसर के 16 ब्लॉक्स के निर्माण है। कुलमिलाकार, देखा जाए तो उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर की पावन नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 550 करोड रूपये की लागत से बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर का भूमि पूजन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधि-विधान से पंडितों के समूह द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया।
A easy platform for business
3 days only or deal
Call us: 09171010420
Discount on order over